भारतीय रेलवे ने जनशताब्दी समेत 343 ट्रेनें की कैंसिल, सफर से पहलें चेक कर लें पूरी लिस्ट

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2020 - 12:01 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: अगर आप भी रेल से यात्रा करने वाले हैं तो अपनी ट्रेन की स्थिति जांच लें क्योंकि भारतीय रेलवे ने रविवार (12.01.2020) को 343 ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं। दरअसल रेलवे के अलग-अलग जोनों में चल रहे मरम्मत और घने कोहरे के चलते रेलवे ने कुछ मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही स्पेशल रेलगाड़ियों को भी कैंसिल कर दिया है 

PunjabKesari

रेलवे ने जिन रेलगाड़ियों को कैंसिल किया है उनकी सूची रेलवे की वेबसाइट नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम पर डाल दी हैं, स्टेशनों पर एनाउंसमेंट के जरिए भी यात्रियों को कैंसिल ट्रेनों की सूचना दी जा रही है। वहीं उत्तर भारत के कई बड़े स्टेशनों और जंक्शनों से चलने या गुजरने वाली 84 ट्रेनें कई घंटे तक की देरी से चल रही हैं, जिसकी जानकारी भी रेलवे ने अपनी वेबसाइट पर डाल दी है। 

PunjabKesari

यात्री 139 सेवा पर एसएमएस कर के भी गाड़ियों की स्थिति को जान सकते हैं। वहीं रेलवे ने जिन भी ट्रेनों को कैंसिल किया है और अगर आपने उसमें रिजरवेशन कर रखा है तो विभाग के द्वारा आपको आपका पूरा पैसा रिफंड कर दिया जाएगा। तो आप चेक करके अपनी यात्रा के लिए किसी और ट्रेन में टिकट करा सकते हैं। 12 जनवरी 2020 को कैंसिल होने वाली ट्रेनों की लिस्ट इस प्रकार है:-

PunjabKesari


PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News