इंडियाबुल्स रियल एस्टेट 500 करोड़ रुपए के शेयर वापस खरीदेगी

punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2019 - 03:03 PM (IST)

नई दिल्लीः इंडियाबुल्स रियल एस्टेट ने 100 रुपए मूल्य के पांच करोड़ शेयरों की पुनर्खरीद की घोषणा की है। इस पर कंपनी को करीब 500 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे। शेयरों की वापस खरीद कंपनी के शेयर के मौजूदा मूल्य से दोगुने से अधिक पर की जाएगी। बंबई शेयर बाजार में अभी कंपनी का शेयर 43.40 रुपए पर चल रहा है। 

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने शुक्रवार को पांच करोड़ पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस पर 500 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह 100 रुपए प्रति शेयर के मूल्य पर कुल चुकता इक्विटी पूंजी का करीब 11 प्रतिशत है। यह पुनर्खरीद निविदा पेशकश के जरिए की जाएगी। कंपनी के निदेशक मंडल ने एक पुनर्खरीद समिति का गठन किया है जिसके पास इस प्रक्रिया के क्रियान्वयन का अधिकार होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News