भारत 2024-25 तक 5,000 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा: मंत्री हरदीप सिंह पुरी

punjabkesari.in Thursday, Oct 21, 2021 - 07:04 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बृहस्पतिवार को भरोसा जताया कि भारत 2024-25 तक 5,000 अरब अमेरिकी डॉलर और 2030 तक 10,000 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने पीएएफआई इंडिया के एक सम्मेलन में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा, ‘‘आर्थिक वृद्धि में तेजी आ रही है।

भारत 2024-25 तक 5,000 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था और 2030 तक 10,000 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।'' पुरी ने भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के विनिवेश पर कहा, ‘‘सभी की प्रतिक्रिया के आधार पर अच्छी तरह आगे बढ़ा जा रहा है...'' पेट्रोलियम एवं शहरी विकास मंत्री ने हाल में एयर इंडिया के विनिवेश की तारीफ भी की।

ऐसी खबरें हैं कि एयर इंडिया के विनिवेश के बाद सरकार चालू वित्त वर्ष में ही बीपीसीएल का सौदा पूरा करना चाहती है। आर्थिक वृद्धि की गति पर उन्होंने कहा कि पेट्रोल की खपत कोविड-पूर्व स्तरों की तुलना में 16 प्रतिशत और डीजल की खपत 10-12 प्रतिशत अधिक है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News