12 साल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची में थोक महंगाई, नवंबर में बढ़कर 14.23% हुई

punjabkesari.in Tuesday, Dec 14, 2021 - 02:27 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः थोक महंगाई के मोर्चे पर सरकार को झटका लगा है। नवंबर में थोक महंगाई अक्टूबर के 12.54 फीसदी से बढ़कर 14.23 फीसदी पर आ गई है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, थोक महंगाई का ये आंकड़ा 12 साल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। इस अवधि में कोर WPI अक्टूबर के 11.9 फीसदी से बढ़कर 12.2 फीसदी पर आ गई है। बता दें कि सितंबर की संसोधित WPI 10.66 फीसदी से बढ़कर 11.80 फीसदी की गई है।

PunjabKesari

महीने दर महीने आधार पर नंवबर महीने के थोक महंगाई आंकड़ों पर नजर डालें तो इस अवधि में खाने-पीने की चीजों की महंगाई अक्टूबर महीने के 3.06 फीसदी से बढ़कर 6.70 फीसदी पर आ गई है। वहीं मैन्यूफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई दर अक्टूबर महीने के 12.04 फीसदी से घटकर 11.92 फीसदी आ गई है।

PunjabKesari

वहीं नवंबर महीने में फ्यूल एंड पावर की थोक महंगाई अक्टूबर के 37.18 फीसदी से बढ़कर 39.81 फीसदी पर पहुंच गई है। नवंबर में खाने के तेल की थोक महंगाई दर अक्टूबर के 32.57 फीसदी से घटकर 23.16 फीसदी पर आ गई है। वहीं अंडे, मांस की थोक महंगाई 1.98 फीसदी से बढ़कर 9.66 फीसदी पर आ गई है जबकि प्याज की थोक महंगाई -25.01 फीसदी से घटकर -30.14 फीसदी पर आ गई है। वहीं आलू की थोक महंगाई -51.32 फीसदी से बढ़कर -49.54 फीसदी पर आ गई है।

PunjabKesari

वहीं सब्जियों की थोक महंगाई अक्टूबर के -18.49 फीसदी से बढ़कर 3.91 फीसदी पर आ गई है जबकि दूध की थोक महंगाई अक्टूबर के 1.68 फीसदी से बढ़कर 1.81 फीसदी पर आ गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News