भारत की विनिर्माण गतिविधियों में सितंबर में सुधार: पीएमआई

punjabkesari.in Friday, Oct 01, 2021 - 05:39 PM (IST)

नई दिल्लीः कोविड-19 संबंधी प्रतिबंधों में ढील के बीच मांग की स्थिति में सुधार के चलते भारत के विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियों में सितंबर में सुधार देखने को मिला। एक मासिक सर्वेक्षण में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। मौसमी रूप से समायोजित आईएचएस मार्किट भारत विनिर्माण क्रय प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) अगस्त के 52.3 से बढ़कर सितंबर में 53.7 हो गया, जो व्यापक रूप से व्यावसायिक गतिविधियों में मजबूत विस्तार का संकेत देता है। 

पीएमआई आंकड़ों के मुताबिक सितंबर में लगातार तीसरे महीने समग्र परिचालन स्थितियों में सुधार का संकेत मिला। पीएमआई की भाषा में 50 से अधिक अंक का अर्थ है कि गतिविधियों में विस्तार हो रहा है, जबकि 50 से नीचे का अंक संकुचन को दर्शाता है। आईएचएस मार्किट की संयुक्त निदेशक पोलियाना डी लीमा ने कहा कि मांग में बढ़ोतरी के साथ ही भारतीय विनिर्माताओं ने सितंबर में उत्पादन काफी हद तक बढ़ाया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News