भारत का विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड ऊंचाई पर, 560.715 अरब डॉलर पर पहुंचा आंकड़ा

punjabkesari.in Saturday, Nov 07, 2020 - 10:42 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश का विदेशी मुद्रा भंडार 183 मिलियन अमेरिकी डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 560.715 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ये डेटा 30 अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते के लिए जारी किया है। इससे पिछले 23 अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते में भंडार 5.412 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 560.532 अरब डॉलर हो गया था।

समीक्षाधीन हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी की वजह फॉरेन करेंसी एसेट्स (FCA) में इजाफा रहा, जो कुल रिजर्व का बड़ा हिस्सा है। RBI के साप्ताहिक डेटा के मुताबिक, FCA 815 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 518.339 अरब डॉलर पर पहुंच गया। फॉरेन करेंसी एसेट्स को डॉलर की टर्म में देखा जाता है। इसमें फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व में रखे गैर-अमेरिकी यूनिट्स जैसे यूरो, पाउंड और येन में बढ़ोतरी और गिरावट का असर शामिल होता है।

स्वर्ण भंडार में गिरावट
केंद्रीय बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, समीक्षाधीन हफ्ते में स्वर्ण भंडार 601 मिलियन डॉलर की गिरावट के साथ 36.259 अरब डॉलर पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास मौजूद स्पेशल ड्राइंग राइट्स 6 मिलियन डॉलर की गिरावट के साथ 1.482 अरब डॉलर पर पहुंच गए। डेटा के मुताबिक, समीक्षाधीन हफ्ते के दौरान IMF के पास देश के भंडार की स्थिति भी 25 मिलियन डॉलर घटकर 4.636 अरब डॉलर पर पहुंच गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News