भारत का कच्चा इस्पात उत्पादन 5 प्रतिशत बढ़ा

punjabkesari.in Saturday, May 06, 2017 - 11:08 AM (IST)

नई दिल्लीः भारत का कच्चा इस्पात उत्पादन अप्रैल में 5.4 प्रतिशत बढ़कर 81.07 लाख टन रहा है जो पिछले साल इसी माह में 76.9 लाख टन था।आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार अप्रैल में इस्पात उत्पादन मार्च 2017 के मुकाबले 2.7 प्रतिशत कम हुआ है।

मार्च 2017 में यह 82.74 लाख टन था। संयुक्त संयंत्र समिति की रिर्पोट में कहा गया है कि अप्रैल में सेल, आर.ई.एन.एल., टी.एस.एल., एस्सार, जे.एस.डब्ल्यू.एल. और जे.एस.पी.एल. का अप्रैल में कुल उत्पादन 45.79 लाख टन रहा, जबकि बाकी 34.28 लाख टन अन्य उत्पादकों की ओर से उत्पादित किया गया है।रपट के अनुसार अप्रैल में भारत के इस्पात निर्यात में 142 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है। अप्रैल 2017 में यह 7.47 लाख टन रहा जो अप्रैल 2016 में 5.04 लाख टन था। मार्च 2017 में यह 16.21 लाख टन रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News