PNB घोटाला: भगोड़े मेहुल चौकसी पर आयकर का शिकंजा, 9 एकड़ जमीन जब्त

punjabkesari.in Saturday, Apr 16, 2022 - 06:41 AM (IST)

नई दिल्लीः भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी की संपत्ति आयकर विभाग ने जब्त कर ली है। एक अधिकारी ने कहा, नासिक में 9 एकड़ कृषि भूमि पर आयकर द्वारा कब्जा किया जा रहा है। बता दें 13 हजार करोड़ रुपए से अधिक के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी पर आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ा शिकांजा कसा है। 
PunjabKesari
मेहुल चोकसी चार साल से देश से फरार हैं। ईडी ने इससे पहले भी मेहुल चोकसी और इस केस के दूसरे आरोपियों की संपत्ति को जब्त की है। एक साल पहले ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग प्रिवेंशन एक्ट (PMLA) के तहत गीतांजलि ग्रुप और इसके प्रमोटर मेहुल चोकसी की मुंबई स्थित 14 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति जब्त कर ली थी।

सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, मेहुल चोकसी भारत से भागकर एंटीगा चला गया था। चोकसी को जनवरी 2018 में एंटीगा और बारबुडा की नागरिकता मिल गई। जबकि मेहुल चोकसी का भांजा और पीएनबी घोटाले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी लंदन में है, जहां उसे भारत प्रत्यर्पित करने का केस चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News