बीते वित्त वर्ष में देश का कोयला उत्पादन 8.5% बढ़कर 77.72 करोड़ टन के रिकॉर्ड पर

punjabkesari.in Thursday, Apr 14, 2022 - 02:46 PM (IST)

नई दिल्लीः देश का कोयला उत्पादन बीते वित्त वर्ष 2021-22 में 8.5 प्रतिशत बढ़कर 77.72 करोड़ टन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उनका यह बयान कोयले की कमी की खबरों की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। 

खबरों में कहा गया है कि गर्मियों में बिजली की बढ़ती मांग की वजह से कोयले की कमी का संकट पैदा हो गया है। जोशी ने एक बयान में कहा कि पिछले वित्त वर्ष में देश के कोयला क्षेत्र ने रिकॉर्ड 77.72 करोड़ टन का उत्पादन हासिल किया। इससे पिछले वित्त वर्ष में कोयला उत्पादन 71.6 करोड़ टन रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News