रेल यात्रियों को दोहरा झटका, चाय व खाने के अलावा किराया भी हुआ महंगा

punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2019 - 12:52 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः लाखों रेल यात्रियों के लिए ये खबर किसी झटके से कम नहीं है। राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसी ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को बड़ा झटका लगने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन ट्रेनों में न सिर्फ चाय और खाना महंगा हुआ है, बल्कि टिकट बुक करते समय खाने का विकल्प चुनने पर अब यात्रियों को तीन से नौ फीसदी अधिक किराया देना होगा। 

इससे पहले 2014 में बदली थीं दरें
इससे पहले साल 2014 में दरें बदली गई थीं। रेलवे बोर्ड के सर्कुलर के अनुसार, आईआरसीटीसी के आग्रह और बोर्ड की ओर से गठित मेन्यू ऐंड टैरिफ कमेटी की सिफारिशों पर कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया गया है। संशोधित कैटरिंग चार्ज आगामी वर्ष 29 मार्च से लागू होगा।

PunjabKesari

इन ट्रेनों में महंगा होगा खाना-पीना
सर्कुलर के मुताबिक, राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों में चाय, नाश्ता और खाना महंगा होने जा रहा है। बता दें कि इन ट्रेनों की टिकट लेते वक्त ही चाय, नाश्ते और खाने का पैसा देना होता है। साथ ही दूसरी ट्रेनों के यात्रियों को भी महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी।

राजधानी, दुरंतो और शताब्दी ट्रेनों के फर्स्ट एसी यात्रियों के लिए ये होंगे दाम

सूची  पहले (रुपए में) अब (रुपए में)
सुबह की चाय 15 35
नाश्ता 90 140
लंच व रात का खाना 145 245
शाम की चाय 70 140

 

PunjabKesari

'गुणवत्ता के लिए बढ़ाई गई कीमत'
शुल्क में वृद्धि के बारे में पूछे जाने पर रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगाड़ी ने कहा, 'गुणवत्तापूर्ण खानपान की सुविधा देने के लिए कैटरिंग चार्ज में बढ़ोतरी करने की जरूरत है।'

राजधानी, दुरंतो और शताब्दी ट्रेनों के दूसरे व तीसरे एसी यात्रियों के लिए ये होंगे दाम

सूची पहले (रुपए में) अब (रुपए में)
सुबह की चाय 10 20
नाश्ता  75 105
लंच व रात का खाना 125 185
शाम की चाय 45 90

 

PunjabKesari

29 मार्च, 2020 से नया किराया होगा लागू
आदेश के मुताबिक, 'रेल मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, प्री-पेड ट्रेनों में किराए में कुल 3% से लेकर 9% तक की बढ़ोतरी होगी, जो मील का चयन करेंगे। कैटरिंग की संशोधित दरें 29 मार्च, 2020 से लागू होंगी।' जनता मील की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है और यह 20 रुपए ही रहेगी। ला कार्टे मील के नाम पर ओवरचार्जिंग को रोकने के लिए मेल तथा एक्सप्रेस ट्रेनों में इस तरह के खाने को परोसने की मंजूरी नहीं होगी। हालांकि, ला-कार्टे स्नैक्स जैसे समोसा, पकौड़ा और अन्य खाद्य पदार्थों की बिक्री की अनुमति होगी।

दुरंतो ट्रेन के स्लीपर क्लास यात्रियों के लिए ये होंगे दाम

सूची  पहले (रुपए में) अब (रुपए में)
सुबह की चाय 10 15
नाश्ता 40 65
लंच व रात का खाना 80 120
शाम की चाय  20 50


यह भी फैसला किया गया है कि खाने में बिरयानी की लोकप्रियता को मद्देनजर, आईआरसीटीसी तीन तरह की बिरयानी- वेज, एग और चिकन उपलब्ध कराएगी, जिनकी कीमत क्रमशः 80 रुपए, 90 रुपए और 110 रुपए होगी।

अन्य मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए दाम

सूची  पहले (रुपए में) अब (रुपए में)
नाश्ता (शाकाहारी) 30 40
नाश्ता (मांसाहारी) 35 50
स्टैंडर्ड मील (शाकाहारी) 50 80
स्टैंडर्ड मील (मांसाहारी) 55 90

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News