दूसरे बैंक के ATM से नहीं निकले पैसे तो देना होगा चार्ज, 1 दिसंबर से लागू होगा नया नियम

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2019 - 11:51 AM (IST)

नई दिल्लीः अगर आपका खाता आईडीबीआई बैंक में है तो आपके लिए एक बुरी खबर है। दरअसल एलआईसी की हिस्सेदारी वाले निजी क्षेत्र के बैंक आईडीबीआई बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। आईडीबीआई ने दूसरे बैंकों के एटीएम से कैश निकालने संबंधी नियमों में बदलाव किया है। यह बदलाव दिसंबर से लागू हो जाएंगे।
PunjabKesari
ट्रांजेक्शन फेल होने पर लगेगा चार्ज
नए नियमों के अनुसार, यदि आईडीबीआई बैंक का कोई ग्राहक दूसरे बैंक के एटीएम से रुपए निकालता है लेकिन पर्याप्त बैलेंस नहीं होने का कारण यह ट्रांजेक्शन फेल हो जाता है उस पर चार्ज लगेगा। यह चार्ज प्रति ट्रांजेक्शन 20 रुपए होगा। इस पर टैक्स अलग से लगाया जाएगा। इस नए नियम के संबंध में आईडीबीआई अपने ग्राहकों को SMS के जरिए जानकारी दे रहा है। यह नया न‍ियम 1 दिसंबर 2019 से लागू हो जाएगा।
PunjabKesari
आईडीबीआई बैंक में LIC की 51 फीसदी हिस्सेदारी
बता दें कि 1964 में स्थापित हुआ यह बैंक पहले सरकारी था लेकिन 2018 में LIC ने बैंक में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली, जिसके बाद इस साल 21 जनवरी को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसे प्राइवेट बैंक घोषित कर दिया है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News