दूसरी तिमाही में बढ़ा IDBI Bank का लाभ प्रतिशत,  75% बढ़कर हुआ 567 करोड़ रुपये

punjabkesari.in Thursday, Oct 21, 2021 - 06:47 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: आईडीबीआई बैंक का शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 75 प्रतिशत बढ़कर 567 करोड़ रुपये हो गया। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) नियंत्रित बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि (जुलाई-सितंबर) में 324 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

हालांकि, तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय एक साल पहले की समान तिमाही की तुलना में 10 प्रतिशत घटकर 5,000.64 करोड़ रुपये हो गयी। पिछले साल (जुलाई-सितंबर 2020) यह 5,569.35 करोड़ रुपये थी।

निजी क्षेत्र के बैंक ने एक बयान में कहा कि जुलाई-सितंबर 2021 तिमाही के दौरान उसकी शुद्ध ब्याज आय एक साल पहले की समान तिमाही के 1,695 करोड़ रुपये से नौ प्रतिशत बढ़कर 1,854 करोड़ रुपये हो गयी। बैंक ने साथ ही कहा कि उसका शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) 0.32 प्रतिशत बढ़कर 3.02 प्रतिशत हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 2.70 प्रतिशत था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News