IDBI बैंक को 3200 करोड़ का घाटा

punjabkesari.in Thursday, May 18, 2017 - 03:11 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में आई.डी.बी.आई. बैंक को 3200 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में आई.डी.बी.आई. बैंक को 1736 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में आई.डी.बी.आई. बैंक की ब्याज आय 14.4 फीसदी बढ़कर 1633.3 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में आई.डी.बी.आई. बैंक की ब्याज आय 1427.2 करोड़ रुपए रही थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में आई.डी.बी.आई बैंक का ग्रॉस एनपीए 15.6 फीसदी से बढ़कर 21.25 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में आई.डी.बी.आई .बैंक का नेट एन.पी.ए. 9.61 फीसदी से बढ़कर 13.21 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में आई.डी.बी.आई. बैंक की प्रोविजनिंग 3205 करोड़ रुपये से बढ़कर 6209 करोड़ रुपए रही है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में बैंक की प्रोविजनिंग 4450 करोड़ रुपए रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News