IDBI बैंक ने ब्याज दर में की कटौती, सस्‍ता हुआ होम और ऑटो लोन

punjabkesari.in Wednesday, Jun 12, 2019 - 05:08 PM (IST)

मुंबईः भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के स्वामित्व वाले आईडीबीआई बैंक ने बुधवार को कोष की सीमांत लागत (एमसीएलआर) से जुड़े विभिन्न अवधि के कर्ज पर ब्याज दर में 0.05 से 0.10 प्रतिशत की कटौती की। ये कटौती तत्काल प्रभाव से की गई है। बैंक ने एक साल की अवधि के ऋण पर एमसीएलआर को कम कर 8.95 प्रतिशत कर दिया है। एक साल का एमसीएलआर मानक दर है। इसी के तहत वाहन, व्यक्तिगत तथा आवास ऋण के लिए ब्याज दर निर्धारित की जाती है। 

बैंक की विज्ञप्ति के अनुसार इस कटौती के बाद एक दिन, एक महीने, छह महीने के लिए ब्याज दरें क्रमश: 7.90 प्रतिशत, 8.15 प्रतिशत तथा 8.60 प्रतिशत हो गई हैं। ओरिएंटल बैंक आफ कॉमर्स ने मंगलवार को एक साल के एमसीएलआर में 0.05 प्रतिशत की कटौती की थी। इस कटौती के बाद एमसीएलआर 8.70 प्रतिशत हो गई थी। 

उल्लेखनीय है कि आरबीआई छह जून को द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर 0.25 प्रतिशत घटाकर 5.75 प्रतिशत कर दी। इस साल यह लगातर तीसरा मौका है जब रेपो दर में कटौती की गई है। कुल मिलाकर अबतक 0.75 प्रतिशत की कटौती की जा चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News