ICICI बैंक का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ रुपए के पार, बना दूसरा सबसे बड़ा बैंक

punjabkesari.in Wednesday, Sep 01, 2021 - 06:00 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप बुधवार के कारोबार में 5 लाख करोड़ पार कर गया। इस साल अब तक इस शेयर में 38 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। 11 बजे के आसपास ये शेयर 734 रुपए के रिकॉर्ड हाई पर था और इसका मार्केट कैप 5.10 लाख करोड़ रुपए पर नजर आ रहा था।

आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक के बाद 5 लाख करोड़ रुपए की मार्केट कैप हासिल करने वाला दूसरा बैंक बन गया है जबकि यह इस रिकॉर्ड को हासिल करने वाली देश की 7वीं कंपनी बन गई है। इसके पहले रिलायंस इंडस्ट्री, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लि., हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और इंफोसिस ने मार्केट कैप के लिहाज से यह स्तर हासिल किया है।

शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि आईसीआईसीआई बैंक ग्रोथ लीडर बनकर उभरा है। इसका प्रबंधन काफी मजबूत है और इसका रिटर्न रेश्यों भी काफी बेहतर है। जिसको देखते हुए लगता है कि यह जल्द ही एचडीएफसी बैंक और अपने बीच वैल्यूएशन गैप को काफी कम कर लेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News