कोरोना काल में ICICI बैंक की कमाई 6 गुना बढ़ी, 4251 करोड़ का नेट प्रॉफिट

punjabkesari.in Saturday, Oct 31, 2020 - 05:21 PM (IST)

नई दिल्लीः कोरोना काल में आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा कई गुना बढ़ गया। बैंक ने जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट जारी किया है। नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर छह गुना तेजी आई है। सितंबर तिमाही में बैंक को 4251 करोड़ का मुनाफा हुआ है। 2019 की सितंबर तिमाही में बैंक को 655 करोड़ का मुनाफा हुआ था।

नेट इंट्रेस्ट इनकम यानी NII में भी 16 फीसदी की तेजी आई है। सितंबर तिमाही में एनआईआई 9366 करोड़ रहा, जबकि 2019 की सितंबर तिमाही में यह 8057 करोड़ रहा था।

टोटल डिपॉजिट्स में 20% का उछाल
बैंक के टोटल डिपॉजिट्स में भी सालाना आधार पर 20 फीसदी की तेजी आई है। 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में बैंक का टोटल डिपॉजिट 8 लाख 32 हजार 936 करोड़ रहा। टर्म डिपॉजिट में 26 फीसदी की तेजी आई है। डमेस्टिक लोन में सालाना आधार पर 10 फीसदी की, तिमाही आधार पर 4 फीसदी की तेजी आई है। 

रीटेल लोन में 13% की तेजी
सालाना आधार पर रीटेल लोन में 13 फीसदी की तेजी आई है। तिमाही आधार पर इसमें 6 फीसदी की तेजी आई है। बैंक ने कहा कि ऑटो लोन प्री कोविड लेवल पर पहुंच चुका है। लॉकडाउन से राहत मिलने के बाद महीने दर महीने लोन बांटने की प्रक्रिया तेज हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News