ICICI बैंक का नेट प्रॉफिट 59.4% बढ़कर 7,018.7 करोड़ रुपए रहा

punjabkesari.in Saturday, Apr 23, 2022 - 05:50 PM (IST)

नई दिल्लीः प्राइवेट सेक्टर के ICICI Bank ने 23 अप्रैल को मार्च 2022 तिमाही के नतीजे जारी किए थे। ICICI Bank का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल आधार पर 59.4% बढ़कर 7,018.7 करोड़ रुपए रहा। बैंक के नतीजे बाजार के अनुमानों से बेहतर रहे हैं। मार्केट एनालिस्ट्स को उम्मीद थी कि बैंक का नेट प्रॉफिट 6,450 करोड़ रुपए रह सकता है। 

ICICI Bank का नेट इंटरेस्ट इनकम मार्च 2022 तिमाही में 20.8% बढ़कर 12,605 करोड़ रुपए रहा। यह भी बाजार के उम्मीदों से ऊपर ही रहा है। ICICI Bank ने बताया कि प्रोविजनिंग पर कम खर्च होने के कारण आमदनी बढ़ी है। मार्च 2022 तिमाही में बैंक की प्रोविजनिंग 63% गिरकर 1069 करोड़ रुपए रही।

नेट इंटरेस्ट इनकम में तेजी
CICI Bank का नेट इंटरेस्ट इनकम साल-दर-साल आधार पर 17% बढ़ा है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि मार्च तिमाही में बैंक की लोन ग्रोथ 15-18% रही है।

ICICI Bank के नॉन-इंटरेस्ट सेगमेंट में भी साल-दर-साल आधार पर 11% ग्रोथ के साथ 4,608 करोड़ रुपए रही। इसके साथ ही मार्च तिमाही में बैंक को फीस से होने वाली आमदनी 14% बढ़कर 4,366 करोड़ रुपए रही। मार्च 2022 तिमाही में बैंक को 129 करोड़ रुपए का ट्रेजरी गेन हुआ है। जबकि एक साल पहले बैंक को 25 करोड़ रुपए का लॉस हुआ था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News