सुस्ती के बीच HUL को हुआ 21% का मुनाफा, 11 रुपए का डिविडेंड देने का किया ऐलान

punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2019 - 05:45 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) को देश में जारी आर्थिक सुस्ती के बीच चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 21 फीसदी अधिक मुनाफा हुआ है। कंपनी का मुनाफा साल दर साल आधार पर बढ़कर के 1848 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी ने इस दौरान 11 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है। 

इतनी रही आय
वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में एचयूएल का मुनाफा 1,525 करोड़ रुपए रहा था। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एचयूएल की आय 6.7 फीसदी बढ़कर 9,852 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में एचयूएल की आय 9,234 करोड़ रुपए रही थी। साल दर साल आधार पर दूसरी तिमाही में एचयूएल की एबिट 2,019 करोड़ रुपए से बढ़कर 2,443 करोड़ रुपये रही है। वहीं एबिट मार्जिन 21.9 फीसदी से बढ़कर 24.8 फीसदी पर रही है।

इन कारोबार से इतनी हुई आय
कंपनी को होम केयर कारोबार से होने वाली आय 3,080 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,371 करोड़ रुपए रही है। ब्यूटी एंड पर्सनल केयर कारोबार से होने वाली आय 4,316 करोड़ रुपए से बढ़कर 4,543 करोड़ रुपए रही है। फूड एंड रिफ्रेस्मेंट केयर कारोबार से होने वाली आय 1,704 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,847 करोड़ रुपए रही है। दूसरी तिमाही में कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ 5 फीसदी पर बरकरार रहा है जबकि पिछले साल की दूसरी तिमाही में कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ 10 फीसदी रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News