हुडको की अच्छी शुरूआत, सूचीबद्धता पर शेयर 22 प्रतिशत ऊंचा

punjabkesari.in Friday, May 19, 2017 - 12:15 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हुडको की आज शेयर बाजार में अच्छी शुरूआत रही। इसका शेयर 60 रुपए के निर्गम मूल्य के मुकाबले 22 प्रतिशत ऊंचा रहकर 73.45 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ। बंबई शेयर बाजार में हुडको का शेयर 22.41 प्रतिशत बढ़कर 73.45 रुपए पर खुला और जल्द ही 77.80 रुपए की ऊंचाई तक पहुंच गया। 

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी यह 21.66 प्रतिशत बढ़कर 73 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ। हुडको का बाजार पूंजीकरण इस लिहाज से 1,567.17 करोड़ रुपए रहा। हुडको का प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीआे) 79.53 गुणा अधिक आवेदन पाने के साथ काफी सफल रहा। पात्र संस्थागत निवेशकों के वर्ग में 55.45 गुणा आवेदन मिले जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के वर्ग में 330.36 गुणा ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए। खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 10.79 गुणा ज्यादा अभिदान मिला। हुडको का आईपीआे 9 मई को खुलकर 11 मई को बंद हो गया था और इसके लिए 56 से 60 रुपए का मूल्य दायर तय किया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News