अमेरिका में HSBC की स्विट्जरलैंड स्थित इकाई पर लगा करीब 20 करोड़ डॉलर का जुर्माना

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2019 - 12:53 PM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका में एचएसबीसी की स्विट्जरलैंड स्थित निजी बैंकिंग इकाई के ऊपर करीब 20 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। अमेरिका के कानून मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि यह जुर्माना अमेरिका के कुछ लोगों को कर देनदारी से बचने में मदद करने के कारण लगाया गया है। 

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘एचएसबीसी स्विट्जरलैंड ने अमेरिका के कुछ नागरिकों के साथ मिलकर विदेश में संपत्तियां छिपाने तथा कर देनदारी से बचने में उनकी मदद की।'' उसने कहा, ‘‘बैंक, संपत्ति प्रबंधक तथा अन्य वित्तीय निकाय इस तरह के अपराध करते हैं। हम उनके साथ मिलकर अपराध में शामिल होने वाले करदाताओं समेत इन निकायों को कानून के प्रति जवाबदेह बनाते हैं।'' कंपनी पर आरोप है कि वह अमेरिका के कुछ नागरिकों को विदेश में संपत्तियां छिपाने में 2000 से ही मदद कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News