राजमार्ग, बुनियादी ढांचा देश की आर्थिक वृद्धि को दे सकते हैं गति: वी के सिंह

punjabkesari.in Wednesday, Oct 07, 2020 - 06:07 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री वी के सिंह ने बुधवार को कहा कि राजमार्ग और बुनियादी ढांचा देश की आर्थिक वृद्धि को गति दे सकते हैं। सड़क, परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री सिंह ने उद्योग मंडल पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स के ‘आत्मनिर्भर भारत का निर्माण’ विषय पर सालाना सत्र को संबोधित करते हुए यह बात कही।

अर्थव्यवस्था में वृद्धि के मिल रहे संकेत
उन्होंने कहा, ‘सड़क और बुनियादी ढांचा अर्थव्यवस्था में वृद्धि को गति दे सकते हैं। कामकाज अब कोविड के पहले के स्तर पर आ गया है, जो अच्छा संकेत है।’ उन्होंने यह भी कहा कि बेहतर गुणवत्ता वाली सड़कों के नेटवर्क से कारोबार सुगमता बढ़ती है, परिवहन बेहतर होता और आर्थिक वृद्धि तेज होती है।’ मंत्री ने कहा, ‘हम सभी को इस विषय पर सोचने और काम करने की जरूरत है, क्योंकि जैसे-जैसे हम समृद्ध होते हैं, वैसे-वैसे देश का विकास होता है।’

आत्मनिर्भर बने भारत
उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत से हमारा मतलब आत्मनिर्भर होने से है। यानी हम न केवल उत्पादन के मामले में आत्मनिर्भर हों, बल्कि यह वैश्विक बाजार को प्रभावी तरीके से आपूर्ति से भी जुड़ा है। उद्योग मंडल के बयान के अनुसार सिंह ने कहा, ‘चीन अत्यधिक माल की आपूर्ति करता है और उसे पूरे वैश्विक बाजार में बेचता है लेकिन उसके बावजूद गुणवत्ता अच्छी नहीं है। यह ऐसी चीज है जिसे हमने एक अवसर के रूप में रेखांकित किया है जिसको भारत को उपयोग करना है।’

प्रौद्योगिकी पर दें ध्यान, बनेगी देश की ताकत
उन्होंने कहा आत्मनिर्भर होना अलग-थलग होना नहीं है बल्कि वैश्विक बाजार और अर्थव्यवस्था से जुड़ने तथा उत्कृष्टता के साथ काम करने से जुड़ा है। मंत्री ने प्रौद्योगिकी पर भी ध्यान देने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यह देश की ताकत बन सकती है। इस मौके पर पीएचडी चैंबर के अध्यक्ष डी के अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि इस समय देश को विनिर्माण क्षेत्र को मजबूत बनाने, घरेलू विनिर्माण में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने और आपूर्ति श्रृंखला पर जोर देने की आवश्यकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News