हीरो मोटोकॉर्प एथर एनर्जी में करेगी 420 करोड़ रुपए का निवेश

punjabkesari.in Saturday, Jan 15, 2022 - 04:22 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के निदेशक मंडल ने इलेक्ट्रिक दोपहिया विनिर्माता एथर एनर्जी में 420 करोड़ रुपए का निवेश करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। हीरो मोटोकॉर्प ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि निदेशक मंडल ने एथर एनर्जी में यह निवेश एक या अधिक किस्तों में करने की मंजूरी दी है।

प्रस्तावित निवेश के पहले एथर एनर्जी में हीरो मोटोकॉर्प की हिस्सेदारी 34.8 फीसदी है। इस निवेश के बाद उसकी हिस्सेदारी बढ़ जाएगी लेकिन उसकी सही मात्रा एथर की पूंजी जुटाने का दौर पूरा हो जाने के बाद ही तय हो पाएगी।

हीरो मोटोकॉर्प के एमर्जिंग मोबिलिटी कारोबार प्रमुख स्वदेश श्रीवास्तव ने कहा, "हम एथर एनर्जी के शुरुआती निवेशकों में से एक रहे हैं। हम पिछले कुछ वर्षों में इसकी प्रगति को देखकर खासे रोमांचित हैं।" हीरो मोटोकॉर्प इस मार्च में अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन उतारने की तैयारी में है। इसका विकास कंपनी के शोध एवं विकास केंद्र में चल रहा है और चित्तूर संयंत्र में इसका उत्पादन किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News