HDFC बैंक का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 14% बढ़कर 7,922 करोड़ रुपए पर

punjabkesari.in Saturday, Jul 17, 2021 - 02:16 PM (IST)

मुंबईः निजी क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता एचडीएफसी बैंक का 2021-22 की पहली जून में समाप्त तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 14.36 प्रतिशत बढ़कर 7.922.09 करोड़ रुपए पहुंच गया बैंक को एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही में 6,927.24 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था। हालांकि, पिछली मार्च तिमाही की तुलना में जून में समाप्त हुई तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ कम हो गया। 

जनवरी-मार्च तिमाही में यह 8,433.78 करोड़ रुपए था। जून में समाप्त हुई तिमाही में बैंक का एकल शुद्ध लाभ 7,729.64 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले इसी अवधि में यह 6,658.62 करोड़ रुपए था, जबकि मार्च, 2021 में समाप्त तिमाही में यह 8,186.51 करोड़ रुपए था। 

अप्रैल-जून की तिमाही में बैंक की कुल आय एक साल पहले के 34,453 करोड़ रुपए की तुलना में बढ़कर 36,771 करोड़ रुपए हो गई। इस साल 30 जून, 2021 समाप्त हुई तिमाही में बैंक का सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) अनुपात बढ़कर 1.47 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1.36 प्रतिशत और मार्च तिमाही में 1.32 प्रतिशत था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News