HDFC बैंक: चौथी तिमाही में 18.1% बढ़ा शुद्ध लाभ, एनपीए में भी हुई वृद्धि

punjabkesari.in Saturday, Apr 17, 2021 - 05:07 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को 31 मार्च 2021 को समाप्त तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। इस दौरान बैंक का शुद्ध लाभ 18.1 फीसदी बढ़कर 8,186.51 करोड़ रुपए रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 6,927.69 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। इस तिमाही में शुद्ध ब्याज आय (NII) 12.6 फीसदी बढ़कर 17,120 करोड़ रुपए हो गई। जबकि 31 मार्च 2020 को समाप्त तिमाही में यह आंकड़ा 15,204 करोड़ रुपए था। तिमाही-दर-तिमाही आधार पर एचडीएफसी बैंक का सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 1.32 फीसदी बढ़ा, जो वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में 0.81 फीसदी था। बैंक का शुद्ध एनपीए 0.40 फीसदी रहा।

एचडीएफसी बैंक ने हाल ही में स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया था कि उसका जमा आधार 31 मार्च को लगभग 13.35 लाख करोड़ रुपए हो गया है। साल-दर-साल आधार पर इसमें लगभग 16.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। बैंक ने कहा कि चौथी तिमाही में उसका कम लागत वाला चालू खाता और बचत खाता (Casa) जमा 27 फीसदी बढ़कर 6.15 लाख करोड़ रुपए हो गया।

विश्लेषकों को उम्मीद थी कि साल-दर-सार आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ 23 फीसदी बढ़कर 8,550.3 करोड़ रुपए और शुद्ध ब्याज आय 12 फीसदी की वृद्धि के साथ 17,000 करोड़ रुपए होगी। 

पिछले कारोबारी दिन 1,430.90 के स्तर पर बंद हुआ था शेयर 
पिछले कारोबारी दिन 1,434.95 के स्तर पर खुलने के बाद एचडीएफसी बैंक का शेयर 0.80 अंक (0.056 फीसदी) ऊपर 1,430.90 के स्तर पर बंद हुआ। मौजूदा समय में बैंक का बाजार पूंजीकरण 7.87 लाख करोड़ रुपए है। एचडीएफसी बैंक ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के मामलों में भारी उछाल से भविष्य में बैंक के नतीजे प्रभावित होंगे। बैंक के परिणाम अनिश्चितताओं पर निर्भर होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News