GSTN ने 66,000 करदाताओं का 14,000 करोड़ रुपए का इनपुट कर क्रेडिट रोका

punjabkesari.in Tuesday, Oct 12, 2021 - 05:02 PM (IST)

नई दिल्लीः जीएसटी नेटवर्क ने मंगलवार को कहा कि उसने जीएसटी के तहत पंजीकृत 66,000 करदाताओं के 14,000 करोड़ रुपए के इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) को रोका है। जीएसटी कानून के नियम 86ए के तहत रोके गए 6.14 लाख करोड़ रुपए के आईटीसी के बारे में एक सूचना के अधिकार (आरटीआई) पर आधारित सोशल मीडिया पोस्ट के जवाब में जीएसटीएन ने ट्वीट किया कि इस आंकड़े में करदाताओं द्वारा की गई गलत डेटा इंट्री शामिल हैं।

जीएसटीएन ने ट्वीट किया, ‘‘लगभग 14,000 करोड़ रुपए के आईटीसी, जिसमें 66,000 करदाता शामिल हैं, आज की तारीख में रोके गए हैं। यह एक वित्त वर्ष में सभी करदाताओं द्वारा उपयोग किए जाने वाले औसत आईटीसी का केवल 0.38 प्रतिशत (लगभग) है।'' जीएसटीएन, वस्तु एवं सेवा कर के लिए महत्वपूर्ण तकनीकी समर्थन मुहैया कराता है। सरकार ने दिसंबर, 2019 में जीएसटी नियमों में नियम 86ए को शामिल किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News