लगातार तीसरे महीने गिरा GST कलेक्शन, सरकार को मिले 95380 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2019 - 04:48 PM (IST)

नई दिल्लीः अक्‍टूबर 2019 में वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का कलेक्शन सालाना आधार पर घटकर 95,380 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल के समान माह में यह आंकड़ा 1,00,710 करोड़ रुपए था। इससे पहले सितंबर 2019 में जीएसटी का कलेक्शन 91,916 करोड़ रुपए था। सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। यह लगातार तीसरा महीना है जब कि जीएसटी की वसूली एक लाख करोड़ रुपए से नीचे है।
PunjabKesari
73.83 लाख GSTR रिटर्न दाखिल
सितंबर में जीएसटी कलेक्शन 91,916 करोड़ रुपए था। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "अक्टूबर 2019 में कुल जीएसटी कलेक्शन 95,380 करोड़ रुपए रहा। इसमें केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) 17,582 करोड़ रुपए, राज्य जीएएसटी (एसजीएसटी) 23,674 करोड़ रुपए, समन्वित जीएसटी (आईजीएसटी) 46,517 करोड़ रुपए (इसमें 21,446 करोड़ रुपए आयातित माल से प्राप्त हुए) और उपकर का हिस्सा 7,607 करोड़ रुपए (774 करोड़ रुपए आयात पर) रहा। बयान में कहा गया है कि सितंबर महीने के लिए 30 अक्टूबर तक कुल 73.83 लाख जीएसटीआर 3बी रिटर्न (स्व आकलन वाले रिटर्न का संक्षिप्त विवरण) दाखिल किए गए।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News