जनवरी में GST कलेक्शन रिकॉर्ड स्तर पर रहने की उम्मीद, 1.23 लाख करोड़ रुपए का अनुमान

punjabkesari.in Friday, Jan 29, 2021 - 12:39 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः जीएसटी कलेक्शन जनवरी में रिकॉर्ड 1.21 से 1.23 लाख करोड़ रुपए रहने का अनुमान है। इससे राज्य GST कलेक्शन में कमी न्यूनतम 11,000 करोड़ रुपए रह जाएगी। एसबीआई रिसर्च ने गुरुवार को एक रिपोर्ट में कहा कि दिसंबर 2020 में रिकॉर्ड कलेक्शन 1.15 लाख करोड़ रुपए होने के बाद, जनवरी 2021 जीएसटी संग्रह 1.21 1.23 लाख करोड़ रुपए होने की उम्मीद है। जीएसटी व्यवस्था लागू किए जाने के बाद से लगातार ​तेज रिकवरी देखने को मिल रही है।

रिपोर्ट के अनुसार, कलेक्शन किए गए आईजीएसटी का 50 प्रतिशत हिस्सा भी मार्च तक राज्यों के बीच बांटा जाता है, तो राज्य जीएसटी में कमी केवल 11,000 करोड़ रुपए रह जाएगी। इस बीच, सरकार के पास सरप्लस कैश बैलेंस 28 जनवरी तक 3.34 लाख करोड़ रुपए हो गया है। जो सितंबर 2020 में 1.08 लाख करोड़ रुपए और दिसंबर में 2.26 लाख करोड़ रुपए था। इससे सरकार को मामूली रूप से कुछ कम कर्ज लेना पड़ा है।

सरकार ने 22 जनवरी तक की स्थिति के अनुसार 11.46 लाख करोड़ रुपए का कर्ज लिया था और कैलेंड वर्ष के तहत शेष कुल 1.16 लाख करोड़ रुपए के ऋण के साथ कुल कर्ज 13.03 लाख करोड़ रुपए है जो पूर्व के 13.10 लाख करोड़ रुपए से कम है। राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) संग्रह अप्रैल दिसंबर, 2020 में 12 प्रतिशत घटकर 1.87 लाख करोड़ रुपए रहा। जीएसटी सेस कलेक्शन पिछले साल की तुलना में 60,312 करोड़ रुपए (17 प्रतिशत) कम रहा है। वहीं आबंटित आईजीएसटी 1.26 लाख करोड़ रुपए रहा जो 13 फीसदी कम है।

हो रही लगातार ​तेज रिकवरी
पिछले कुछ महीनों से जीएसटी कलेक्शन के आंकड़ों में लगातार ​तेज रिकवरी देखने को मिल रही है। दिसंबर 2020 में जीएसटी कलेक्शन 1,15,174 करोड़ रुपए था। जीएसटी ​कानून लागू होने के बाद किसी भी महीने में ये अब तक का यह सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन था। पिछले साल दिसंबर महीने की तुलना में यह करीब 12 फीसदी ज्यादा है। चालू वित्त वर्ष में यह लगातार तीसरा महीना है, जब जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपए के पार रहा है। इसके पिछले महीने यानी नवंबर 2020 में कुल जीएसटी कलेक्शन 1,04,963 करोड़ रुयए रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News