बाजार में छाई हरियाली सेंसेक्स 200 अंक ऊपर, निेफ्टी 10500 के पार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 24, 2020 - 09:37 AM (IST)

नई दिल्लीः सेंसेक्स और निफ्टी  ने आज मजबूती को साथ कारोबार की शुरुआत की है। सेंसेक्स में करीब 170 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.95 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.63 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 200 अंक यानि 0.57 फीसदी की तेजी  के साथ 35,635 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 60 अंक यानि 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 10500 के ऊपर कारोबार कर रहा है।
 
भारतीय बाजारों के लिए US मार्केट और एशिया से संकेत मिलेजुले दिख रहे हैं। कल के कारोबार में NASDAQ नए शिखर पर बंद हुआ था, इसमें कल लगातार 8वें दिन तेजी देखने को मिली थी। Dow Futures में भी बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। जुलाई में अमेरिका नए पैकेज दे सकता है। लेकिन SGX NIFTY में सुस्त कारोबार दिख रहा है। उधर सोना 12 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया है।
   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News