Cyber Crime पर सरकार का सख्त कदम, 6.69 लाख SIM Cards पर की बड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2024 - 12:01 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः केंद्र सरकार ने देश में साइबर क्राइम को रोकने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। 15 नवंबर 2024 तक पुलिस अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट किए गए 6.69 लाख से अधिक नकली सिम कार्ड और 1.32 लाख इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी (IMEI) नंबरों को ब्लॉक कर दिया गया है। यह जानकारी राज्यसभा में दी गई।

गृह राज्य मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार और टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स (TSPs) ने एक नया सिस्टम तैयार किया है, जो भारत से आ रही फर्जी इंटरनेशनल कॉल्स की पहचान करेगा और उन्हें ब्लॉक करेगा। उन्होंने बताया कि इस सिस्टम के जरिए फेक डिजिटल अरेस्ट, FedEx स्कैम और अन्य धोखाधड़ी करने वाले साइबर अपराधियों की स्पूफ्ड कॉल्स को भी रोका जाएगा।

इसके अलावा 2021 में I4C के तहत सिटीजन फाइनेंशियल साइबर फ्रॉड रिपोर्टिंग और मैनेजमेंट सिस्टम शुरू किया गया था, ताकि वित्तीय धोखाधड़ी की रिपोर्टिंग को तत्काल प्रभाव से निपटाया जा सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News