सरकार क्रिप्टो करेंसी पर विचार करने के लिए तैयार: ठाकुर

punjabkesari.in Sunday, Mar 07, 2021 - 10:09 AM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को कहा कि सरकार प्रशासन में सुधार के लिए क्रिप्टोकरेंसी सहित नई तकनीकों पर विचार करने को तैयार है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने उद्यमियों के संगठन ईओ पंजाब के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद प्रशासन के विभिन्न पहलुओं में प्रौद्योगिकी को अपनाने के मजबूत समर्थक हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कहना चाहता हूं कि हम नवाचार और नई तकनीक का स्वागत करते हैं। ब्लॉकचेन एक नई उभरती हुई तकनीक है। क्रिप्टोकरेंसी वर्चुअल करेंसी का एक रूप है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि हमें हमेशा खुले दिमाग से नए विचारों का मूल्यांकन, अन्वेषण और प्रोत्साहन करना चाहिए। इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा था कि सरकार अभी भी क्रिप्टोकरेंसी पर अपनी राय तैयार कर रही है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News