आज से सस्ता सोना खरीदने का मौका दे रही सरकार, चेक करें 10 ग्राम का प्राइस

punjabkesari.in Monday, May 17, 2021 - 11:07 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आप गोल्ड में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। आज से वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली बिक्री शुरू हो रही है। इसमें 21 मई तक गोल्ड बॉन्ड में निवेश किया जा सकेगा। यह 5 दिन तक चलेगी यानी आपके पास 5 दिन बाजार से कम रेट्स में सोना खरीदने का मौका है। ये बॉन्ड भारत सरकार की तरफ से RBI जारी करता है।  

आज से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम खुली
केंद्र सरकार मई 2021 से सितंबर 2021 के बीच सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 के तहत गोल्ड बांड्स को 6 किस्तों में जारी करेगी। इसका पहला ट्रांच सब्सक्रिप्शन के लिए आज से खुला है। आज से खुल रहे गोल्ड बॉन्ड के लिए इश्यू प्राइस 4777 रुपए प्रति ग्राम रखा गया है। मतलब 10 ग्राम के लिए आपको 47,770 रुपए खर्च करने होंगे। ऑनलाइन तरीके से आवेदन और पेमेंट करने पर 50 रुपए प्रति ग्राम का डिस्काउंट भी मिलेगा।

PunjabKesari

कब कब सब्सक्रिप्शन 
सॉवरने गोल्ड बॉन्ड का मैच्योरिटी पीरियड 8 साल का है। 17 से 21 मई के बीच पहली सीरीज के लिए खरीद की जा सकेगी। इसके लिए बॉन्ड 25 मई को जारी किए जाएंगे। इसके बाद 24 मई से 28 मई तक दूसरी सीरीज के लिए सब्सक्रिप्शन खुलेगा, इस अवधि के लिए 1 जून को गोल्ड बॉन्ड इश्यू किए जाएंगे। फिर 31 मई से 4 जून तक तीसरी सीरीज आएगी, इसके लिए गोल्ड बॉन्ड 8 जून को जारी होंगे। 12 जुलाई से 16 जुलाई तक तौथी सीरीज का सब्सक्रिप्शन खुलेगा, इसके लिए बॉन्ड जारी होने की तारीख 20 जुलाई है। 9 अगस्त से 13 अगस्त तक पांचवीं सीरीज खुलेगी, जिसके लिए बॉन्ड 17 अगस्त को जारी होंगे। 30 अगस्त से 3 सितंबर तक छठी सीरीज खुली रहेगी, इसके लिए 7 सितंबर को गोल्ड बॉन्ड इश्यू होंगे। 

PunjabKesari

क्या है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड?
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड एक सरकारी बॉन्ड होता है। इसे डीमैट रूप में परिवर्तित कराया जा सकता है। इसका मूल्य रुपए या डॉलर में नहीं होता है, बल्कि सोने के वजन में होता है, यदि बॉन्ड पांच ग्राम सोने का है, तो पांच ग्राम सोने की जितनी कीमत होगी, उतनी ही बॉन्ड की कीमत होगी। यह बॉन्ड RBI सरकार की ओर से जारी करता है। सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना नवंबर 2015 में शुरू की थी।

PunjabKesari

कहां से ले सकते हैं गोल्ड
मंत्रालय के मुताबिक, यह बांड सभी बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), डाकघर और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों (Stock Exchanges), NSE और BSE के माध्यम से बेचे जाएंगे।

इश्यू प्राइस पर मिलता है 2.50% ब्याज
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में इश्यू प्राइस पर हर साल 2.50% का निश्चित ब्याज मिलता है। यह पैसा हर 6 महीने में आपके खाते में पहुंच जाता है यानी 47,770 रुपए के निवेश पर हर साल 1192.50 रुपए और 8 साल में कुल मिलाकर 9,540 रुपए ब्याज के तौर पर मिल जाएंगे। हालांकि इस पर स्लैब के हिसाब से टैक्स चुकाना होगा।

कितना सोना खरीद सकते हैं?
कोई शख्स एक वित्त वर्ष में कम से कम 1 ग्राम और अधिकतम 4 किलोग्राम तक वैल्यू का बॉन्ड खरीद सकता है। जिसकी कीमत 1.91 करोड़ रुपए होगी। हालांकि किसी ट्रस्ट के लिए खरीद की अधिकतम सीमा 20 किग्रा है। यानी अधिकतम 1.91 करोड़ रुपए का निवेश कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News