कोविड-19 से जान गंवाने वाले कर्मचारी के परिवार को 15 लाख रुपए देगी यह सरकारी कंपनी

punjabkesari.in Friday, Aug 28, 2020 - 01:26 PM (IST)

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिजनों को 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि का भुगतान करेगी। कंपनी के निदेशक मंडल से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है।

कंपनी ने एक आधिकारिक आदेश में कहा कि उसके निदेशक मंडल की इस महीने की शुरुआत में हुई बैठक में इस निर्णय पर मुहर लगा दी गयी। कंपनी के करीब चार लाख स्थायी और संविदा कर्मचारी हैं। आदेश के अनुसार, ‘कोल इंडिया और उसकी अनुषंगी के कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिजनों को 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि का भुगतान किया जाएगा। यह निर्णय 24 मार्च 2020 से प्रभावी होगा।’

इससे पहले कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा था कि कोल इंडिया के कोविड-19 से जान गंवाने वाले कर्मचारी की मौत को कार्यस्थल पर दुर्घटना के तौर पर देखा जाएगा और उनके परिजनों को उसकी के अनुरूप लाभ दिए जाएंगे।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News