अक्टूबर में सरकारी बैंकों ने बांटा रिकॉर्ड कर्ज, 374 जिलों में लगे थे लोन कैंप

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2019 - 01:06 PM (IST)

नई दिल्लीः खपत बढ़ाने और अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए अक्टूबर महीने में पूरे देश में लगाए गए विशेष लोन कैंपों में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने 2.5 लाख करोड़ रुपए के लोन बांटे हैं। गुरुवार को वित्त मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
PunjabKesari
374 जिलों में लगाए गए विशेष लोन कैंप
वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवाएं विभाग के मुताबिक, सरकारी बैंकों ने अक्टूबर के दौरान 2,52,589 करोड़ रुपए के लोन बांटे हैं। करीब 1,05,599 करोड़ रुपए के नए टर्म लोन दिए गए, जबकि 46,800 करोड़ रुपए नए वर्किंग कैपिटल लोन दिए गए। वित्त विभाग ने कहा है कि कुल लोन वितरण में 60 फीसदी हिस्सेदारी न्यू टर्म लोन की रही है। आपको बता दें कि वित्त मंत्री के आह्वान के बाद सरकारी बैंकों ने निजी बैंकों और एनबीएफसी की मदद से पहले चरण में 1 से 9 अक्टूबर तक 226 जिलों में और दूसरे चरण में 21 से 25 अक्टूबर तक 148 जिलों में विशेष कैंप या लोन मेलों का आयोजन किया गया था।
PunjabKesari
बैंकों के पास पर्याप्त पूंजी
वित्त सचिव राजीव कुमार ने कहा कि बैंकों के पास पर्याप्त मात्रा में पूंजी है और वे किसी भी प्रकार की क्रेडिट जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के दो सालों के सतत प्रयासों की बदौलत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक बदलाव की कहानी लिखने के लिए तैयार हुए हैं। बयान में कहा गया है कि अक्टूबर 2019 में एनबीएफसी को 19,627.26 करोड़ रुपए का क्रेडिट दिया है। वित्त विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस महीने में 1.22 लाख रुपए को लोन कॉरपोरेट को दिया गया। इसके बाद कृषि क्षेत्र को 40,504 करोड़ रुपए और एमएसएमई को 37210 करोड़ रुपए का लोन दिया गया। 12,166 करोड़ रुपए के होम लोन और 7,058 करोड़ रुपए के ऑटो लोन बांटे गए।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News