सरकार ने अस्पतालों को ऑक्सीजन की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के कदम उठाने की घोषणा की

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2020 - 05:19 PM (IST)

नयी दिल्ली: सरकार ने शुक्रवार को कहा कि उसने अस्पतालों को ऑक्सीजन की बिना किसी रुकावट के निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये कई कदम उठाये हैं। ये कदम वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की इकाई पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पेसो) ने उठाये हैं।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पेसो ने यह सुनिश्चित करने के लिये कई कदम उठाये हैं कि अस्पतालों को ऑक्सीजन की लगातार आपूर्ति होती रहे। इसके अलावा पेसो ने पेट्रोलियम, विस्फोटक, पटाखे तथा औद्योगिक गैस कंपनियों को राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन (बंद) की वजह से हो रही दिक्कतों को दूर करने के लिये भी कदम उठाये हैं।

मंत्रालय ने कहा पेसो के मुख्यालय ने सभी कार्यालयों को कहा है कि वे चिकित्सकीय ऑक्सीजन के भंडारण तथा ढुलाई के लिये तत्काल लाइसेंस जारी करें। पेसो ने 25 मार्च को सभी राज्यों के प्रधान सचिवों को पत्र लिखकर चिकित्सा में इस्तेमाल होने वाले ऑक्सीजन तथा नाइट्रस ऑक्साइड के उत्पादन व ढुलाई में बाधा न आना सुनिश्चित करने को कहा। इसके अलावा इनकी ढुलाई के लिये जिन निकायों का लाइसेंस 31 मार्च को रद्द होने वाला है, उनकी अवधि 30 जून तक बढ़ा दी गयी है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News