सरकार ने पारे के आयात पर ‘अंकुश'' लगाया

punjabkesari.in Friday, Sep 10, 2021 - 11:49 AM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने बृहस्पतिवार को मर्करी (पारे) के आयात पर अंकुश लगाने की घोषणा की। इसका इस्तेमाल पुराने थर्मोमीटर, फ्लोरोसेंट लाइट बल्ब और इलेक्ट्रिकल स्विच में होता है। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘पारे के लिए आयात नीति को मुक्त से अंकुश की श्रेणी में डाल दिया गया है। इसके आयात के लिए अब पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से पूर्व-अनुमति लेनी होगी।'' 

अभी तक पारे के आयात पर किसी तरह का अंकुश नहीं था। अब आयातक को इसके लिए सरकार की अनुमति लेनी होगी। वित्त वर्ष 2020-21 में मर्करी का आयात 61.5 लाख डॉलर का रहा था। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून की अवधि में यह 34.9 लाख डॉलर रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News