शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत, 166 अंकों की तेजी के साथ खुला सेंसेक्स

punjabkesari.in Wednesday, Nov 11, 2020 - 10:14 AM (IST)

बिजनेस डेस्क: शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। कोविड-19 के टीके के विकास में फाइजर की सफलता की खबरों के साथ वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच सेंसेक्स 166.41 अंकों की बढ़त के साथ 43,444.06 पर खुला। वहीं निफ्टी की बात करें तो 49.5 अंकों की तेजी के साथ 12,680.60 पर खुली। 

 

 महिन्द्रा बैंक के शेयरों में उछाल 
इस वक्त कोटक महिन्द्रा बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा 2.26 फीसदी की तेजी है। बैंकिंग और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में लाभ से भी बाजार धारणा मजबूत हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मंगलवार को 680.22 अंक या 1.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 43,277.65 अंक पर बंद हुआ था। यह पहला मौका था जब सेंसेक्स 43,000 अंक के पार बंद हुआ है। 

 

उच्चस्तर पर बंद हुआ था निफ्टी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 170.05 अंक या 1.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,631.10 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस का शेयर सबसे अधिक 8.84 प्रतिशत चढ़ा। इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी और एक्सिस बैंक के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी ओर टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, नेस्ले इंडिया, इन्फोसिस, सनफार्मा और टीसीएस के शेयर 5.73 प्रतिशत तक टूट गए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News