BOI खाताधारकों के लिए खुशखबरी! बैंक ने FD पर बढ़ाई ब्याज दरें

punjabkesari.in Saturday, Oct 01, 2022 - 06:21 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने 2 करोड़ रुपए से कम की सावधि जमा पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 01.10.2022 से प्रभावी हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा शुक्रवार को रेपो दर को 50 बेसिस प्वाइं टबढ़ाकर 5.90% करने के ठीक एक दिन बाद, BOI ने FD पर ब्याज दरें बढ़ाने की घोषणा की है।

बैंक ऑफ इंडिया अपने सामान्य नागरिकों को 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर 7 दिन से लेकर 10 साल तक 2.85% से लेकर 5.75% तक ब्याज दर ऑफर किया है। इसके अलावा 555 दिनों मैच्योर होने वाली FD पर अधिकतम ब्याज दर 6.05% मिलेगी।

जानिए क्या हैं नई ब्याज दरें

7 से 45 दिनों के लिए 2.85%
45 से 179 दिनों 3.85%
180 दिनों से 1 साल से कम पर 4.35%
1 साल से 554 दिन 5.50%
555 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाराशियों पर 6.05%
556 दिनों से 3 साल 5.50%
3 से 5 साल 6.00%
5 से 10 साल 5.75%

वरिष्ठ नागरिकों को होगा इतना फायदा

बीओआई ने अपनी वेबसाइट पर उल्लेख किया है कि “वरिष्ठ नागरिकों को उनके खुदरा टीडी (2 करोड़ रुपए से कम) पर 3 साल और उससे अधिक के सभी कार्यकालों के लिए मौजूदा 50 बीपीएस के अलावा 25 बीपीएस अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान किया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों/स्टाफ/पूर्व स्टाफ वरिष्ठ नागरिकों के लिए लागू अतिरिक्त दर का लाभ उठाने के लिए जमा की अवधि 6 महीने और उससे अधिक होनी चाहिए।

बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर उल्लेख किया है कि वरिष्ठ नागरिक / वरिष्ठ नागरिक कर्मचारी / पूर्व कर्मचारी पहले खाता धारक होने चाहिए और जमा करने के समय उनकी आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News