सोना-चांदी खरदीने का सुनहरा मौका, लगातार दूसरे दिन कीमतों में आई बड़ी गिरावट

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2020 - 05:22 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: डिमांड में आई कमी के चलते सोने-चांदी के कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली। बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 396 रुपये टूटकर 40,871 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। पिछले दो दिन में सोना 784 रुपये प्रति दस ग्राम तक सस्ता हो गया हैं।

PunjabKesari

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार बहुमूल्य धातुओं की मांग घटने से सोने के दाम नीचे आए। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 41,267 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। सोने की तरह चांदी के दाम भी 179 रुपये घटकर 46,881 रुपये प्रति किलोग्राम रह गए। मंगलवार को चांदी 47,060 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी।

PunjabKesari

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 396 रुपये नीचे आ गया। वैश्विक बाजारों में एक दिन पहले आई गिरावट से यहां भी सोने की कीमतें नीचे आईं। इस बीच, अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया आठ पैसे की बढ़त के साथ 71.17 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,554 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर था। वहीं चांदी भी 17.70 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News