सोना मजबूत-चांदी लुढ़की,जानिए क्या है आज के दाम

punjabkesari.in Tuesday, Jan 30, 2018 - 03:12 PM (IST)

नई दिल्लीः वैवाहिक मौसम में जेवराती मांग आने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 120 रुपए चमककर 31,240 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। डॉलर की तुलना में रुपए के कमजोर पडऩे से भी स्थानीय स्तर पर भाव में तेजी आई है। औद्योगिक ग्राहकी उतरने से चांदी 400 रुपए लुढ़ककर 40,050 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।  वैश्विक स्तर पर डॉलर में आई मजबूती से पीली धातु कमजोर हुई है।

सोमवार को 0.7 प्रतिशत फिसलने के बाद आज भी इसमें गिरावट रही। सोना हाजिर 1.80 डॉलर उतरकर 1,339.05 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इससे पहले कारोबार के दौरान यह 1,334.10 डॉलर प्रति औंस के 23 जनवरी के बाद के निचले स्तर तक लुढ़क गया था।  डॉलर के मजबूत होने से अन्य मुद्राओं वाले देशों के लिए सोने का आयात महंगा हो जाता है। इससे मांग कमजोर पड़ती है और सोने की कीमतों मेंगिरावट आती है।  अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी 17.15 डॉलर प्रति औंस पर रही।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News