सोना स्थिर, चांदी 150 रुपए टूटी

punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2017 - 03:09 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में गिरावट के दबाव और घरेलू स्तर पर डॉलर के मुकाबले रुपए में आई गिरावट के मिलेजुले प्रभाव के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना चार महीने से ज्यादा के निचले स्तर 28,550 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा। स्थानीय औद्योगिक उठाव मंद रहने से चांदी लगातार छठे कारोबारी दिवस पर लुढ़कते हुए 150 रुपए की गिरावट के साथ करीब 13 महीने के निचले स्तर 38,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। गत 1 मई के बाद से चांदी 2,200 रुपए टूट चुकी है।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.90 डॉलर टूटकर 1,225.65 डॉलर प्रति औंस पर रहा। जून का अमरीकी सोना वायदा भी 1.20 डॉलर की गिरावट के साथ 1,225.90 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव में निवेशकों के पसंदीदा उम्मीदवार इमैन्युएल मैक्रॉन के विजयी रहने से निवेशक शेयर बाजार में पैसा लगा रहे हैं। इससे सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का आकर्षण कमजोर पड़ा है और यह पिछले सत्र के सात सप्ताह के निचले स्तर के करीब बना हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चांदी हाजिर भी 0.04 डॉलर टूटकर 16.21 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

स्थानीय बाजार में सुस्त मांग के बीच सोने पर एक ओर वैश्विक दबाव रहा तो दूसरी और डॉलर के मुकाबले रुपए की तेज गिरावट से इसे समर्थन मिला। दोनों कारकों के मिश्रित प्रभाव से सोना स्टैंडर्ड 28,550 रुपए और बिटुर 28,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 24,300 रुपए पर स्थिर रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News