लगातार तीसरे दिन फीकी हुई सोने-चांदी की चमक

punjabkesari.in Saturday, Jun 10, 2017 - 03:26 PM (IST)

नई दिल्लीः घरेलू स्तर पर खुदरा जेवराती मांग में आई कमी से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 55 रुपए फिसलकर 29,370 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया और औद्योगिक मांग तथा सिक्का निर्माताओं की मांग सुस्त पडऩे से चांदी भी 225 रुपए लुढ़ककर 39,900 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।  

लंदन से मिली जानकारी के अनुसार इस सप्ताहांत शुक्रवार को सोना हाजिर 1,266.20 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। इसी तरह से अमरीका सोना वायदा भी 10.7 डॉलर की भारी गिरावट के साथ 1,268.8 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। इस दौरान चांदी 17.15 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। बाजार विश्लेषकों के अनुसार वैश्विक दबाव के साथ ही सोने-चांदी की कीमतों पर स्थानीय मांग में आई कमी का व्यापक असर पड़ा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News