सोना 125 रुपए टूटा, चांदी 225 रुपए उतरी

punjabkesari.in Saturday, May 06, 2017 - 05:46 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातु पर बने दबाव से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 125 रुपए टूटकर 28,725 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा और चांदी 225 रुपए उतरकर 38,575 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। अमरीका में अप्रैल में रोजगार बढऩे से अर्थव्यवस्था में मजबूती आने के संकेत मिलने और फेडरल रिजर्व के जून में ब्याज दरों में बढ़ौतरी करने के रुझान से डॉलर में आई तेजी से पीली धातु पर दबाव बना है। 

हालांकि, गुरुवार को हुई भारी गिरावट के मद्देनजर कल एशियाई और यूरोपीय बाजार में तेजी देखी गई थी लेकिन अमरीका में कारोबार बंद होने पर सोना 1,227.61 डॉलर पर प्रति औंस पर रहा। अमरीकी सोना वायदा भी 1,228.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। यूरोपीय बाजार में सोना हाजिर 1233 डॉलर प्रति औंस और अमरीका सोना वायदा 1232.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा था।  

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अप्रैल में अमरीका में रोजगार के सकारात्मक आंकडों से निवेशकों ने डॉलर का रुख किया है जिससे पीली धातु के साथ ही दूसरी कीमती धातुओं पर भी दबाव बना है। इस दौरान चांदी 0.1 फीसदी फिसलकर 16.26 डॉलर पर प्रति औंस पर रही।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News