सोना लुढका, चांदी की चमक बरकरार

punjabkesari.in Thursday, Feb 01, 2018 - 05:17 PM (IST)

नई दिल्लीः स्थानीय आभूषण निर्माताओं की ओर से सुस्त मांग और विदेशी बाजार से कमजोर रुख के चलते सोने ने 2 दिन की तेजी खो दी। दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 150 रुपए गिरकर 31,250 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा हालांकि, औद्योगिकी इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ाने से चांदी 100 रुपए की बढ़त के साथ 40,300 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।

सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि अमरीकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बदलाव नहीं करने के बाद वैश्विक स्तर पर पीली धातु कमजोर रही। विदेशी बाजारों से कमजोर रुख और स्थानीय आभूषण निर्माताओं और खुदरा विक्रेताओं के मांग घटाने से सोने की कीमतों में गिरावट देखी गयी।

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में, सोना 0.42 प्रतिशत गिरकर 1,339.40 डॉलर प्रति औंस रहा जबकि चांदी 0.55 प्रतिशत गिरकर 17.21 डॉलर प्रति औंस रही।  राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 150-150 गिरकर क्रमश: 31,250 और 31,100 रुपए प्रति दस ग्राम रहे। पिछले दो कारोबारी दिवस में सोना 280 रुपए बढ़ा था। हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपए प्रति इकाई पर स्थिर रही वहीं, दूसरी ओर चांदी तैयार 100 रुपए बढ़कर 40,300 रुपए प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी 130 रुपए बढ़कर 39,440 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 74,000 रुपए और 75,000 रुपए पर स्थिर रहा।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News