वायदा कारोबार में 450 रुपये फिसला सोना, चांदी में भी आई गिरावट

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2020 - 02:53 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: कमजोर वैश्विक रुख के बीच प्रतिभागियों के सौदे घटाने से वीरवार को वायदा कारोबार में सोना 450 रुपये फिसलकर 39,660 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने में डिलीवरी वाला सोना 450 रुपये यानी 1.12 प्रतिशत गिरकर 39,660 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसमें 5,093 लॉट का कारोबार हुआ। 

 

इसी प्रकार अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 472 रुपये यानी 1.17 प्रतिशत लुढ़क कर 39,840 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। इसमें 603 लॉट का कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजार में कमजोर रुख के साथ निवेशकों के सौदे घटाने से वायदा कारोबार में कीमती धातु के दाम में गिरावट रही। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.49 प्रतिशत गिरकर 1,552.50 डॉलर प्रति औंस रहा। 


वहीं कममजोर हाजिर मांग से प्रतिभागियों के सौदे घटाने से वायदा कारोबार में चांदी भी 618 रुपये टूट कर 46,773 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, मार्च महीने में डिलीवरी वाली चांदी 618 रुपये यानी 1.3 प्रतिशत गिरकर 46,773 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। इसमें 10,366 लॉट का कारोबार हुआ। इसी प्रकार, मई डिलीवरी वाली चांदी 696 रुपये घटकर 47,234 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। इसमें 131 लॉट का कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, न्यूयॉर्क में चांदी 1.44 प्रतिशत गिर कर 17.91 डॉलर प्रति औंस पर रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News