रुपए में मजबूती से सोना 73 रुपए फिसला, चांदी भी पड़ी फीकी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2019 - 05:00 PM (IST)

नई दिल्लीः रुपए में मजबूती से बुधवार को दिल्ली में सोना 73 रुपए गिरकर 38,486 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना मंगलवार को 38,559 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुआ था। डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती से 24 कैरेट वाले सोने का हाजिर भाव 73 रुपए गिर गया। अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 12 पैसे मजबूत होकर 70.80 रुपए प्रति डॉलर पर चल रहा था। वहीं चांदी भी 89 रुपए गिरकर 44,640 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

मंगलवार को चांदी 44,729 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,464.8 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी 16.62 डॉलर प्रति औंस पर रही। अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी के ब्याज पर फैसले से पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना का भाव सीमित दायरे में रहा। वैश्विक बाजार अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता से नए रुख का इंतजार कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News