इस हफ्ते सोने की कीमतों में आया बड़ा उछाल, 1500 रुपए तक बढ़े दाम

punjabkesari.in Saturday, Apr 10, 2021 - 04:24 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः इस हफ्ते सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी रही। इस हफ्ते सोना 1,527 रुपए महंगा होकर 46,446 रुपए पर पहुंच गया, वहीं चांदी 3,193 रुपए महंगी हो कर 63,737 से बढ़कर 66,930 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इस हफ्ते की शुरुआत में ही सोना 44,919 रुपए पर था। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में सोना-चांदी फिर महंगे होने लगे हैं।

PunjabKesari

इस महीने अब तक सोना 2,256 रुपए महंगा हुआ है। 1 अप्रैल से पहले सोना 44,190 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो अब 46,446 रुपए पर है। वहीं चांदी 4,068 रुपए महंगी हुई है। 1 अप्रैल से पहले चांदी 62,862 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो अब 66,930 रुपए पर है।

PunjabKesari

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना 1,744 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा
आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमत 1,744.20 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है। वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर सोना 8 अप्रैल को 1,744 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। 1 अप्रैल को सोना 1,712 अमेरिकी डॉलर के करीब था।

PunjabKesari

क्यों बढ़ रहे सोना-चांदी के दाम?
बाजार में अस्थिरता या अनिश्चितता से सोना महंगा होता है। अभी भी कोरोना महामारी के कारण दुनियाभर में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। देश में इस समय कोरोना चरम पर है। इससे शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव होता का माहौल बना हुआ है। इस कारण भी निवेशक सोने का रुख कर रहे हैं। अस्थिरता या अनिश्चितता के माहौल के दौरान निवेशक शेयरों से पैसा निकालकर सोने में निवेश करते हैं। इससे भी सोने के दाम बढ़ने लगते हैं। इसके अलावा बीते दिनों डॉलर रुपए के मुकाबले मजबूत होकर 74.75 रुपए पर पहुंच गया है। इससे भी सोना महंगा हुआ है।

गोल्ड ETF में भी निवेश बढ़ा
गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स यानी ETF में भी पिछले महीने निवेश में बढ़ोतरी रही। डाटा के मुताबिक, मार्च में इन स्कीम्स में 662 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश हुआ। जबकि फरवरी में 491 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News