फिर सस्ता हुआ सोना, चांदी 504 रुपए टूटी, जानें आज के नए रेट्स

punjabkesari.in Thursday, Oct 22, 2020 - 07:14 PM (IST)

नई दिल्ली: कमजोर वैश्विक रुख और रुपये के मूल्य में सुधार आने के बीच आज घरेलू बाजार में सोना सस्ता हुआ है। आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के अलावा चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि आज डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए में 4 पैसे की तेजी रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। 

PunjabKesari
सोने की कीमत: सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 95 रुपये की हानि के साथ 51,405 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इसके पहले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 51,500 रुपये पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो वहां सोने का भाव 1,918 डॉलर प्रति आउंस है।

PunjabKesari
चांदी की कीमत: चांदी में आज गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 504 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती होकर 63,425 रुपये पर पहुंच गई। इसके पहले चांदी का भाव 63,929 रुपये था। अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो यहां चांदी का भाव 24.89 डॉलर प्रति आउंस था। 

PunjabKesari
एचडीएफसी सिक्योरिटीज वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 95 रुपये की गिरावट आई जिसका कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सर्राफा की कमजोर कीमत तथा रुपये के मूल्य में सुधार आना था।’

PunjabKesari
बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे की तेजी के साथ 73.54 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना टूटकर 1,918 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 24.89 डॉलर प्रति औंस पर लगभग पूर्ववत ही रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News