सोने की चमक बढ़ी, चांदी कमजोर

punjabkesari.in Sunday, Jul 11, 2021 - 03:33 PM (IST)

मुंबईः विदेशों में पीली धातु में तेजी से पिछले सप्ताह घरेलू स्तर पर भी सोने की चमक बढ़ गई जबकि चांदी में नरमी रही। एमसीएक्स वायदा बाजार में सोने की कीमत सप्ताह के दौरान 585 रुपए चढ़कर सप्ताहांत पर 47,923 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई। सोना मिनी भी 608 रुपए की साप्ताहिक मजबूती के साथ अंतिम कारोबारी दिवस पर 47,898 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। 

कारोबारियों का कहना है कि वैवाहिक मांग अभी मजबूत बनी हुई है। अंतररष्ट्रीय स्तर पर भी सोने में में तेजी रही है। इससे सोना महंगा हो गया। वैश्विक स्तर पर बीते सप्ताह सोना हाजिर 21 डॉलर चमककर 1,808.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 20.90 डॉलर की बढ़त के साथ शुक्रवार को 1,808.60 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। 

घरेलू स्तर पर चांदी समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान 891 रुपए लुढ़क गई और सप्ताहांत पर 69297 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी। चांदी मिनी की कीमत 860 रुपए टूटकर 69,437 रुपए प्रति किलोग्राम रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.42 डॉलर की साप्ताहिक गिरावट के साथ 26.07 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News