1230 रुपए गिरने के बाद सोना फिर चमका, चांदी भी हुई महंगी

punjabkesari.in Thursday, Jan 07, 2021 - 12:59 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः पिछले सत्र में तेज गिरावट से उबरते हुए आज भारत में सोने और चांदी की वायदा कीमतों में तेजी दर्ज की गई। एमसीएक्स पर, सोना वायदा 0.54 फीसदी बढ़कर 50,781 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया जबकि चांदी वायदा 0.23 फीसदी बढ़कर 69,580 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले सत्र में सोना 1230 रुपए प्रति 10 ग्राम फिसला था जबकि चांदी 1,700 रुपए प्रति किलो घट गई थी। 

वैश्विक बाजार में भी पिछले सत्र में आई तेज गिरावट के बाद आज सोने की कीमतें बढ़ी हैं। निवेशकों को उम्मीद कि अमेरिकी सीनेट की दौड़ में एक डेमोक्रेटिक जीत से अधिक राजकोषीय मदद मिलेगी। सोना हाजिर 0.2 फीसदी बढ़कर 1,922.81 डॉलर प्रति औंस हो गया। पिछले सत्र में सोने में 2.5 फीसदी की गिरावट आई थी।

अन्य कीमती धातुओं का दाम 
अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 27.19 डॉलर प्रति औंस हो गई जबकि प्लैटिनम 1,101.33 डॉलर पर सपाट रहा। पैलेडियम 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 2,437.23 डॉलर पर बंद हुआ। अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने मार्च में कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत में अपने बेंचमार्क ब्याज दर को लगभग शून्य कर दिया। 

पिछले साल 25% बढ़ा सोना, चांदी में 50% उछाल 
कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों और सरकारों द्वारा राजकोषीय उपायों ने पिछले साल सोने की कीमतों में 25 फीसदी से अधिक की वृद्धि की थी जबकि चांदी लगभग 50 फीसदी बढ़ गई थी। सोने को मुद्रास्फीति और मुद्रा में आई गिरावट के खिलाफ बचाव के रूप में देखा जाता है। भारत में सोना अपने अगस्त के उच्च स्तर, यानी 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम से काफी नीचे है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News