सोना 150 रुपए चमका, चांदी भी मजबूत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 05:33 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशों में दोनों कीमती धातुओं के लगभग सपाट रहने के बीच डॉलर की तुलना में रुपए के कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना मंगलवार को 150 रुपए चमककर लगभग एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 38,720 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। डॉलर की तुलना में रुपया सोमवार को 68 पैसे कमजोर पड़ा और गिरावट का यह मंगलवार को भी जारी रहा। इससे सोने में तेजी आई है। चांदी भी 75 रुपए की बढ़त में 47,500 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी। 

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, वैश्विक स्तर पर सोना हाजिर 0.25 डॉलर चढ़कर 1,499.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जबकि दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 5.20 डॉलर टूटकर 1,506.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि निवेशक इस समय अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के बाद जारी होने वाले बयान की प्रतीक्षा कर रहे हैं। फेड की दो दिवसीय बैठक बुधवार को समाप्त होगी जिसके बाद नीतिगत दरों को लेकर बयान जारी किया जाएगा। आम तौर पर ब्याज दरों में कटौती से पीली धातु को बल मिलता है। अंतररष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 17.83 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News